E-Paperhttps://sachchabharatnews24.com/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifदेशधर्मयूपीराजनीतिराज्यलोकल न्यूज़
धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा जयंती
कामधेनु गौशाला में की गई विश्वकर्मा पूजा

फरह /हेमन्त शर्मा। आज भगवान विश्वकर्मा जी के जन्मोत्सव पर
दीनदयाल कामधेनु गौशाला फार्मेसी दीनदयाल धाम में विश्वकर्मा पूजा की गई ।
भगवान विश्वकर्मा पूजन के उपरांत सभी उपकरणों की पूजा की गई ।
इस अवसर पर डॉ दिनेश जी अखिल भारतीय ग्राम विकास प्रमुख, सोनपाल निदेशक दीनदयाल धाम, आर्येन्द्र प्रांत ग्राम विकास प्रमुख,हरिशंकर शर्मा(मंत्री, गौशाला), संजीव खालौर,गिर्राज , ईश्वर चंद, अजय, राम,दीपक सिंघल,रिंकी, रेखा प्रशांत, सागर, सौरव, राम पाठक, राधेश्याम, नरेंद्र उपस्थित रहे इस अवसर पर समिति के मंत्री विनीत शर्मा ने सभी कार्मिकों को धन्यवाद दिया इसके उपरांत सभी को प्रसाद वितरण हुआ और कार्यक्रम संपन्न हुआ।