यूपी
UP: पांच बच्चों की मां को हुआ प्यार…जिसके लिए छोड़ दिया पति और बच्चे, उससे मिला ऐसा धोखा; जीते जी मर गई वो
- फिरोजाबाद : – प्यार में पांच बच्चों की मां इस कदर अंधी हो गई कि उसने प्रेमी के लिए पति और बच्चों को भी छोड़ दिया। प्रेमी के साथ वो सोनीपत चली गई, लेकिन वहां महिला को इतना बड़ा धोखा मिला, कि अब वो कहीं की न रही।
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के थाना एका क्षेत्र में प्यार में अंधी हुई पांच बच्चों की मां की हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। कासगंज की रहने वाली एक महिला से युवक शादी का झांसा देकर लगातार संबंध बनाता रहा। बाद में शादी करने से इन्कार कर दिया। महिला ने थाने में युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।