E-Paperhttps://sachchabharatnews24.com/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifदुनियादेशयुवायूपीराज्यलोकल न्यूज़
Trending

दीनदयाल जी के मंत्र को अपनाने से भारत बना सषक्त देश: योगी

- दीनदयाल धाम में विराट युवा सम्मलेन में बोले मुख्यमंत्री- स्वदेशी को अपनाने से होगा देष आत्मनिर्भर -

दीनदयाल जी के मंत्र को अपनाने से भारत बना सषक्त देश: योगी

– दीनदयाल धाम में विराट युवा सम्मलेन में बोले मुख्यमंत्री- स्वदेशी को अपनाने से होगा देष आत्मनिर्भर

– अयोध्या में राममंदिर बनाया, कश्मीर से धारा 370 भी हटाने का काम भी भाजपा ने किया
फरह/देवेन्द्र शर्मा।
शुक्रवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव मेला में आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 1950 में पं. दीनदयाल उपाध्याय ने विकसित भारत का जो मंत्र दिया था, उसको अपनाकर पीएम नरेन्द्र मोदी ने भारत को सशक्त बना दिया है। आज देश हर क्षेत्र में विकसित हो रहा है। यूपी का युवा तो रोजगार देने वाला बन रहा है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी को अपनाने से ही देष सशक्त और आर्थिक रुप से मजबूत होगा। जीवन शैली में गो उत्पादों को शामिल करने से परिवार और गांव समृद्ध होंगे।
दीनदयाल धाम में आयोजित विराट युवा सम्मेलन में आए लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने करीब 42 मिनट के संबोधन के दौरान कहा कि पं. दीनदयाल ने भारत और भारतीयता के उत्थान का मंत्र विकसित किया था। आज देश में जो परिवर्तन दिखाई दे रहा है, वह पं. दीनदयालजी का ही मंत्र है। दीनदयालजी के मंत्र में स्वदेशी और ग्राम्य विकास का दर्षन ही था। उनके इस मंत्र को पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी बाजपेयी और पीएम नरेन्द्र मोदी ने आत्मसात किया। गांवों में सड़़क बनाई गई, देश को इसी मंत्र से आत्मनिर्भर बनाया गया। इसी मंत्र को अपनाने से आज देश हर क्षेत्र में सशक्त और आत्मनिर्भर बन रहा है।
पं. दीनदयाल के स्वदेशी माडल की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पंडितजी का स्वदेशी माडल अपनाने का सपना था, आज इस सपने को साकार करने की जरुरत है। स्वदेशी अपनाने से देश मजबूत होगा और अर्थव्यवस्था सुधरेगी। आज भारत विश्व की चौथी अर्थव्यवस्था बन चुका है, स्वदेशी को अपनाने से तीसरी अर्थ व्यवस्था बनेंगी। फिरोजाबाद, मथुरा के स्वदेशी उत्पादों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि दीनदयाल धाम स्वदेशी उत्पाद तैयार हो रहे है। अब नवरात्र और दीपावली पर इन स्वदेशी उत्पादों को उपहार में देने की आवश्यकता है, जहां भी जाएं, दीनदयाल धाम में तैयार किए गए उत्पादों को उपहार में दें। योगी ने कहा कि विदेशियों द्वारा खोखली की गई अर्थव्यवस्था को स्वदेशी माडल को अपनाकर ही पीएम देष की अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने में जुटे हुए है।
राममंदिर और धारा 370 का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा जो कहती थी, उसे साकार करके दिखाया। कश्मीर से धारा 370 हटाई, तो अयोध्या में भव्य राममंदिर बनाया। अब कश्मीर स्वर्ग बन रहा है। आज पीएम मोदी पं. दीनदयाल के मंत्र को अपनाकर असंभव को संभव बनाने का काम कर रहे हैं। पीएम ने 11 साल में भारत को बदला, भारत में नए भारत का दर्शन हो रहा है। योजनाओं की वजह से गांव और गरीब विकसित हो रहे हैं।
यूपी की चर्चा करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 से पहले यूपी की अर्थव्यवस्था बदहाल थी, टाप टेन में सातवें नंबर पर प्रदेश था। आज प्रदेश की अर्थव्यवस्था दूसरे नंबर पर है। सीएम युवा उद्यमी योजना से आज प्रदेश का युवा सक्षम बन रहा है, वह नौकरी करने वाला नहीें, नौकरी देने वाला बन रहा है।

पर्यटन केंद्र का होगा सुंदीकरण-
विराट युवा सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बल्देव क्षेत्र के नगला संजा- अकोस मार्ग पर पुल बनेगा, जिसका निर्माण जल्द होगा। दीनदयाल धाम में अतिथि भवन का निर्माण कराया जाएगा, जबकि पं. दीनदयाल की कुटिया को सोलर पैनल लगाकर ग्रीन एनर्जी से जोड़ा जाएगा।


पं. दीनदयाल की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण-
दीनदयाल महोत्सव आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्मारक भवन में पं. दीनदयाल की प्रतिमा पर दीप जलाया और माल्यार्पण किया। इस दौरान स्मारक निदेशक सोनपाल, मेला संरक्षक अशोक टैंटीवाल, राजेंद्र शर्मा, जगमोहन पाठक, केके शुक्ला, चेयरमैन सालिगराम वटिया, सुल्तान सिंह तरकर, कारिंदा सिंह, डा. रोशनलाल, मनोज खंडेलवाल, भीकम चंद दुबे, हरीशंकर पाठक,सीपी शर्मा, प्रो. तेजपाल सिंह, अतुल कृष्ण भारद्वाज, शिवकुमार आदि मौजूद रहे।

इन्होंने किया स्वागत-
दीनदयाल धाम आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मेला समिति अध्यक्ष सोहनलाल शर्मा, मंत्री मनीष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार पाठक, नीरज गर्ग, राजदर्शन पचौरी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनूप चौधरी, जगमोहन पाठक, पारस ठाकुर, मनीष ओझा, जिलाध्यक्ष निर्भय पांडे, महानगर अध्यक्ष राजू यादव, महीपाल सिंह, लाल सिंह, पोप सिंह, भोला बिसू, रामनरेश उपाध्याय, गोविंद, किशन पाठक आदि ने स्वागत किया। विधायक पूरन प्रकाश और भाजपा के पदाधिकारियों ने भी स्वाागत किया।

यह रहे मौजूद-
सीएम के कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, गन्ना मंत्री लक्ष्मीनारायण, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, एमएलसी ओमप्रकाश सिंह, विधायक राजेश चैधरी, क्षेत्र प्रचारक महेंद्र, डा. दिनेश, स्मारक अध्यक्ष मधूसुदन दादू, मंत्री केशव शर्मा आदि मौजूद रहे।

यह रहे उपस्थित रहे —
इस अवसर पर प्रचारक डा. दिनेश, आरयेंद्र, भाजपा नेता बी.सतीश, स्मारक मंत्री केशव कुमार शर्मा, मेयर विनोद अग्रवाल, अनूप चौधरी, दुर्ग विजय शाक्य, दिनेश शर्मा, भाजपा अध्यक्ष निर्भय पांडेय, महानगर अध्यक्ष हरिशंकर उर्फ राजू यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष चौ. किशन सिंह, पूर्व उर्जा मंत्री रविकांत गर्ग, प्रोफेसर तेजपाल सिंह, शिवकुमार शर्मा, मीडिया प्रभारी श्रवण कुमार शर्मा, प्रचार मंत्री मुकेश शर्मा, अवधेश उपाध्याय, योगेश आवा, आचार्य बिजेंद्र नागर, देवेंद्र शर्मा, मुरारी लाल अग्रवाल बाबूजी, आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!