Uncategorized
शादीशुदा देवर पर आया भाभी का दिल; शादी करने पर अड़ी, मना करने पर उठाया ऐसा कदम… घरवालों के उड़े होश
sachcha bharat news24 - रायबरेली में शादीशुदा देवर पर भाभी का दिल आ गया। वह उससे शादी करने पर अड़ गई। मना करने पर ऐसा कदम उठाया कि घरवालों के होश उड़ गए। पुलिस उन्हें समझाने की कोशिश कर रही है।
यूपी के रायबरेली में भाभी का दिल देवर पर आ गया। वह उसके साथ शादी करने की जिद पर अड़ गई। देवर ने मना किया तो उसने जान देने की कोशिश की। बृहस्पतिवार की शाम वह सई नदी में कूदने पहुंच गई। हालांकि, पुलिसकर्मियों ने समय रहते उसे बाहर रोक लिया। इससे उसकी जान बच गई।