शिक्षक ही रखते हैं समृद्ध,सुसंस्कृत और सशक्त देश की मजबूत बुनियाद – ब्रह्माकुमारीज
बीके कृष्णा दीदी ने बच्चों के चरित्र निर्माण पर दिया जोर

शिक्षक ही रखते हैं समृद्ध,सुसंस्कृत और सशक्त देश की मजबूत बुनियाद – ब्रह्माकुमारीज
– ब्रह्माकुमारी संस्था ने धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस
– शिक्षकों को किया गया सम्मानित
– बीके कृष्णा दीदी ने बच्चों के चरित्र निर्माण पर दिया जोर
मथुरा/रिफायनरी नगर(देवेन्द्र शर्मा)। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय सेवा केंद्र, रिफायनरी नगर द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिक्षकों का सम्मान स्वागत कर उन्हें अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सेवा केंद्र प्रभारी बी के कृष्णा दीदी ने शिक्षकों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि एक शिक्षक केवल ज्ञान देने वाला नहीं होता, बल्कि वह समाज को संस्कार, मूल्य और नैतिकता की शिक्षा देकर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। शिक्षक जीवन को मूल्यवान और उद्देश्यपूर्ण बनाते हैं। वे बच्चों में आत्मविश्वास, चरित्र और सेवा की भावना का निर्माण करते हैं।
मथुरा रिफाइनरी मे चीफ मैनेजर और वरिष्ठ राजयोगी बी के प्रमोद भाई ने अपने विचार साझा करते हुए बताया कि शिक्षा का उद्देश्य केवल करियर बनाना नहीं, बल्कि एक सशक्त और संस्कारित समाज का निर्माण करना है।आज ब्रह्माकुमारी संस्था पूरे भारत वर्ष मे विभिन्न यूनिवर्सिटी, केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के साथ अनुबंध कर, छात्रों में बचपन से ही नैतिक मूल्यों का बीज रोपित कर रही है और संस्था द्वारा विभिन्न वैल्यू आधारित कोर्सेज संचालित किए जाते हैं।
आयोजन मे केंद्रीय विद्यालय , डी पी स रिफाइनरी नगर, कान्हा माखन पब्लिक स्कूल, सेक्रेड हार्ट,माउंट हिल अकैडमी,मूर्तिदेवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,स्थानीय प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य और शिक्षकों समेत शिक्षा जगत से जुड़े हुए विशिष्टजनों की सहभागिता रही यह आयोजन सभी के लिए अत्यंत प्रेरणादाई और जागरूकता का संदेश देने वाला रहा। मंच संचालन बीके मनोज भाई और धन्यवाद ज्ञापन रिफाइनरी के सीनियर मैनेजर आलोक भाई ने किया.आयोजन को सफल बनाने में बीके पूजा,बीके मनोहर,सौरभ, नवीन प्रकाश, देवेंद्र आदि का विशेष योगदान रहा।