E-Paperhttps://sachchabharatnews24.com/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifदुनियादेशधर्मयूपीराज्यलोकल न्यूज़
Trending

दीना काका के जन्मोत्सव को सज गया दीनदयाल धाम

गुरुवार को प्रातः कलश यात्रा और हवन से होगा मेले का शुभारंभ।

– दीना काका के जन्मोत्सव को सज गया दीनदयाल धाम
– गुरुवार को प्रातः कलश यात्रा और हवन से होगा मेले का शुभारंभ।
फरह/देवेन्द्र शर्मा। एकात्म मानव दर्शन के प्रणेता महामनीषी पं० दीनदयाल उपाध्याय के 110 वें जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए दीनदयाल धाम सज धज कर तैयार हो गया है। गांववासी अपने दीना काका के जन्मोत्सव को मनाने के लिए बहुत ही उत्साहित हैं। गांव वासियों ने जहां अपने घरों में साफ- सफाई, रंगाई- पुताई कर सजावट की है। वहीं स्मारक भवन भी सज धज का तैयार है। राधा कृष्ण मंदिर और पंडित जी की कुटिया भी सज कर तैयार है। मेला स्थल पर पहुंचने के लिए जगह-जगह तोरण द्वार बनाए गए हैं। विद्युत सजावट कर दी गई है। मेला के प्रचार- प्रसार के लिए सभी रास्तों पर जगह-जगह बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाएं गए हैं। मेला स्थल पर बच्चों और महिलाओं के मनोरंजन के लिए कई बड़े और छोटे झूले सहित अन्य मनोरंजन के साधन लग चुके हैं। गांव की बहन बेटियां अपने-अपने ससुराल से अपने काका का जन्म दिवस मनाने के लिए अपने मां-बाप के घर दीनदयाल धाम आ चुकी हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कई वरिष्ठ प्रचारक और दायित्ववान अधिकारी दीनदयाल धाम पहुंच चुके हैं।
मेला में लजीज व्यंजनों का आनंद के लिए कचौड़ी , जलेबी, चाट- पकौड़ी, मिठाई, पान की दुकान और फास्ट फूड की दुकानें सज गई हैं। ग्रामीण परिवेश के घरों के लिए उपयोगी लोहा का बक्सा, गेहूं की टंकी, पत्थर सिलबट्टा आदि की दुकाने भी लग गई हैं। दीनदयाल धाम बिक्री केंद्र में भी कुर्ता-पजामा, जैकेट और आयुर्वेदिक दवाइयां, गौ गव्य धूपबत्ती सहित अनेक प्रोडेक्ट बिक्री के लिए तैयार हैं। कृषि प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों की स्टॉल लगकर तैयार हैं।
निदेशक सोनपाल ने बताया है कि चार दिवसीय जन्मोत्सव मेला का शुभारम्भ गुरुवार को प्रातः 8:30 बजे से राधा कृष्ण मंदिर परिसर में हवन के साथ होगा। इससे पूर्व कलश यात्रा विद्यालय घोष के साथ निकाली जायेगी। रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन प्रदर्शनी स्थल पर प्रातः 9: 30 बजे से होगा।
मेला का शुभारंभ सायं 3 बजे से होगा। जिसमें मुख्य अतिथि श्री बजरंग लाल बांगड़ा महामंत्री विश्व हिंदू परिषद और विशिष्ट अतिथि उमा शक्ति पीठ वृंदावन के प्रसिद्ध संत स्वामी श्री रामदेवानंद सरस्वती जी महाराज होंगे । सायं 5 बजे से विद्या मंदिर के विद्यार्थियों का रंगमंचीय कार्यक्रम होगा। रात्रि 10 बजे से क्षेत्रवासियों का प्रसिद्ध रसिया दंगल होगा। मेला की पूर्व संध्या पर सुंदर कांड का पाठ और भजन गायन शुरु हो गया है।
कोषाध्यक्ष नरेंद्र पाठक ने बताया है कि मेला की सभी तैयारियां हो गई हैं। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की समुचित व्यवस्था रहेगी। मुकेश शर्मा प्रचार मंत्री ने बताया है कि कलश यात्रा के लिए बहनों का चयन कर कलश उपलब्ध करा दिए हैं। मेला का आमंत्रण सभी को दे दिया गया है। स्थानीय ग्रामीण अपने दीना काका के 110 वें जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए हर्षोल्लास से आनंदित हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!