डीआईजी के साथ आयुक्त ने परखी सीएम के कार्यक्रम की तैयारी
मेला समिति के पदाधिकारियों से जुटाई कार्यक्रम की जानकारी, स्मारक और परिसर का किया निरीक्षण

डीआईजी के साथ आयुक्त ने परखी सीएम के कार्यक्रम की तैयारी
मेला समिति के पदाधिकारियों से जुटाई कार्यक्रम की जानकारी, स्मारक और परिसर का किया निरीक्षण
फरह/देवेन्द्र शर्मा। मंगलवार शाम क डीआईजी के साथ दीनदयाल धाम आए आयुक्त ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया। मेला समिति के पदाधिकारियों और स्मारक निदेशक से कार्यक्रम स्थल और लोगों की संख्या के बारे में बात की। आयुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह शाम को डीआईजी शैलेश कुमार पांडे के साथ दीनदयाल धाम पहुंचे। पं. दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मेला समिति के पदाधिकारी और स्मारक समिति के निदेशक सोनपाल से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों की संख्या और कार्यक्रम स्थल की जानकारी जुटाई। मेला समिति के कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार पाठक ने आयुक्त को मुख्यमंत्री के हेलीपैड से स्मारक और विराट युवा सम्मेलन में सहवागिता करने के अलावा अन्य कार्यक्रमों के बारे में बताया।
स्मारक के निदेशक सोनपाल ने दोनों अधिकारियों को मुख्यमंत्री के भ्रमण से जुड़ी जानकारी दी। इस दौरान आयुक्त ने विद्या मंदिर परिसर के अलावा स्मारक और कार्यक्रम स्थल हेलीपैड को भी देखा। मेला समिति के पदाधिकारियों को आयुक्त ने कुछ सुझाव भी दिए।
इससे पहले विद्या मंदिर आने पर आयुक्त को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान सीडीओ मनीष मीणा, एसडीएम अभिनव जे जैन, सीओ श्वेता वर्मा, खंड विकास अधिकारी नेहा रावत के अलावा कई विभागों के अधिकारी और मेला समिति के पदाधिकारी सर्व व्यवस्था प्रमुख एडवोकेट नीरज गर्ग, मीडिया प्रभारी श्रवण शर्मा, महीपाल सिंह, राजदर्शन पचौरी, रामनरेश उपाध्याय धर्मेंद्र बिसू, पारस ठाकुर आदि मौजूद थे।