दीनदयाल मेला में बहेगी संस्कार, ज्ञान और संस्कृति की त्रिवेणी
कलश यात्रा और हवन के साथ होगा चार दिवसीय स्मृति मेला का शुभारंभ

दीनदयाल मेला में बहेगी संस्कार, ज्ञान और संस्कृति की त्रिवेणी
कलश यात्रा और हवन के साथ होगा चार दिवसीय स्मृति मेला का शुभारंभ
रसिया दंगल, कवि सम्मेलन, विराट युवा सम्मेलन, लोकगीत, कुश्ती दंगल, जिकड़ी भजन समेत होंगे कई कार्यक्रम
फरह
फरह /देवेन्द्र शर्मा।दीनदयाल धाम में आयोजित पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव मेला में संस्कार, संस्कृति और ज्ञान की त्रिवेणी बहेगी। ग्रामोदय, महिला उत्थान और एक जनपद-एक उत्पाद की उन्नति चमकेगी सांस्कृतिक- संस्कारशील कार्यक्रम होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विराट युवा सम्मेलन में सहभागिता भी होगी।
यह जानकारी सोमवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान स्मृति महोत्सव मेला समिति के संरक्षक अशोक टैटीवाल ने दी।
अध्यक्ष एडवोकेट सोहनलाल शर्मा ने बताया कि मेला का शुभारंभ 18 सितंबर से 108 कलश यात्रा और हवन से होगा। इस दिन रंगोली प्रतियोगिता, विद्या मंदिर के विद्यार्थियों का रंगमंचीय कार्यक्रम और रसिया दंगल भी आयोजित होंगे। दोपहर में मेला शुभारंभ का कार्यक्रम मुख्य पंडाल में होगा। उन्होंने बताया कि इससे एक दिन पूर्व 17 सितंबर को शाम छह बजे से 10 बजे तक सुंदरकांड पाठ और भजन का कार्यक्रम भी किया जाएगा।
कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि दूसरे दिन अंत्योदय के पुरोधा पं. दीनदयाल उपाध्याय के जन्मोत्सव पर स्मारक पर हवन होगा, गांव की महिलाएं बधाई गीत गाएंगी।सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के बाद का दोपहर में विराट युवा सम्मेलन होगा , जिसमें में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहभागिता करेंगे, रात्रि में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन होगा।
स्मारक निदेशक सोनपाल ने बताया कि तीसरे दिन मेले का शुभारंभ गो पूजन और स्वस्थ गोवंश प्रतियोगिता के साथ होगा, दोपहर में महिला लोकगीत प्रतियोगिता होगी, जबकि दोपहर दो बजे से कुश्ती दंगल आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम डांडिया नृत्य गायन का कार्यक्रम शाम को और जिकड़ी भजन का आयोजन रात में होगा।
मीडिया प्रभारी श्रवण कुमार शर्मा ने बताया कि मेले के समापन पर 21 सितंबर को दोपहर में राष्ट्र निर्माण के परिपेक्ष्य में नारी और उसका सर्वकालिक योगदान पर गोष्ठी होगी। दोपहर में कुश्ती दंगल और शाम को भजन संध्या के साथ मेला का समापन किया जाएगा।
वार्ता के दौरान उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शर्म, सह मंत्री महीपाल सिंह, सह मीडिया प्रभारी देवेंद्र कटारा, प्रचार मंत्री मुकेश शर्मा, बृजेंद्र नागर, योगेश आवा, ओमप्रकाश शर्मा,प्रधानाचार्य लोकेश्वर प्रताप सिंह प्रताप सिंह, दिनेश गौड़ आदि मौजूद रहे।