धाम मेले में मुख्यमंत्री आगमन की तैयार तेज,लगने लगे पंडाल
धाम मेले में मुख्यमंत्री आगमन की तैयार तेज,लगने लगे पंडाल

*धाम मेले में मुख्यमंत्री आगमन की तैयार तेज,लगने लगे पंडाल*
फरह/देवेन्द्र शर्मा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 19 सितम्बर को दीनदयाल धाम में युवा संवाद कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंच रहे हैं।एकात्म मानववाद के प्रणेता पं. दीनदयाल उपाध्याय की स्मृति में आयोजित महोत्सव की तैयारी तेज हो गई हैं।चार दिवसीय मेले का शुभारंभ 18 सितंबर से हवन और कलश यात्रा के साथ शुरू होगा। ऐसे में मेला परिसर को सजाने-संवारने का काम शुरू हो गया है।फरह- परखम मार्ग को अस्थाई दुकानों के लिए तैयार किया जा रहा है, बल्लियों से दुकान बनाने को मजदूर जुटे हुए हैं। झूले और अन्य खेल तमाशों के लिए तैयारियां जोरों पर हैं।
स्मृति महोत्सव समिति के अध्यक्ष एडवोकेट सोहनलाल शर्मा ने बताया मेला में 300 से अधिक दुकानें आएंगी सभी दुकानदारों को जमीन आवंटित करने का काम चल रहा है। और मेले की तैयारियां चल रहीं हैं।