E-Paperhttps://sachchabharatnews24.com/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifदेशराज्यलोकल न्यूज़
स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात मरीजों के लिए सैंपल
8 वर्षीय बालिका की मौत के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग
- *स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात मरीजों के लिए रही सैंपल* 8 वर्षीय बालिका की मौत के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग
फरह/देवेन्द्र शर्मा। फरह के गांव मिर्जापुर में स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर बुखार के संदिग्ध मरीजों की जांच करने में जुटी हुयी है। सोमवार को करीब 15 घरों में जाकर टीम ने सिर दर्द, बुखार व अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों की जाँच कर उपचार किया। आपको बता दें शनिवार को इस गांव में बुखार से पीड़ित एक 8 वर्षीय बालिका की बुखार से मौत हो गई। बालिका की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने मिर्जापुर के आसपास के गांवों में जाकर भी जानकारी ली। प्रधान प्रतिनिधि राजू चौधरी ने बताया कि इस समय बुखार से काफी लोग पीड़ित हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव में बुलाकर कैंप लगवाया है। टीम मरीजों की जांच पर उपचार कर रही है। गांव में जल भराव वाली जगहों पर दवा का छिड़काव भी कराया जा रहा है। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर रामगोपाल ने बताया कि पूरे गांव का सर्वे कर लिया गया है। एएनएम और आशा घर-घर जाकर रिपोर्ट तैयार कर रही हैं। बुखार से पीड़ित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लैब भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट है कहीं भी जानकारी मिलती है तो तुरंत ही जांच के लिए चिकित्सा कर्मी तैयार हैं।