एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के दौरान किया पौधारोपण

एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के दौरान किया पौधारोपण
मथुरा /फरह। फरह क्षेत्र मे भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिला मथुरा के’ एक पेड़ माँ के नाम ‘ अभियान के तहत पेड़ लगा कर श्री नबल किशोर इंटर कालेज करनपुर चौराहे पर कार्यक्रम किया साथ ही विद्यालय में छायादार व फल दार पौधा
रोपण किया। वही जिला महा मंत्री ठाकुर सुरेश तरकर के नेतृत्व में पौधारोपण कार्यक्रम मे आये सभी लोगो को दीनदयाल धाम मण्डल अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा विनीत उपाध्याय ने अपने जीवन मे एक पेड़ लगा कर उसकी देखभाल कर बढ़ा करने की कसम दिलाई। वहीं कार्यक्रम मे श्री नबलकिशोर इंटर कॉलेज के चेयरमेन श्री सतेंद्र उपाध्याय ने सभी लोगो का पटका डालकर स्वागत सम्मान जलपान कराया। कार्यक्रम के मौके पर किया रामसरन प्रधान, ठा. राजन सिंह, लक्ष्मण पत्रकार,रमेश बीडीसी व भाजपा कार्यकर्त्ता व किसान भाई मौजूद रहे।