जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी ग्राम पंचायत लोरिहा पट्टी को विकास कार्यों की सौगात
पंचायत निधि से 10 लाख रुपए के सीसी निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
मथुरा। ग्रामीण अंचलों में विकास की गंगा बहाने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष ने आज ग्राम पंचायत लोरिहा पट्टी में 10 लाख रुपए की लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। जिसमें सीसी सड़क निर्माण शामिल है। यह निर्माण कार्य श्रीचौधरी अपनी जिला पंचायत निधि से करवाया है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सभी वर्गों का विकास हो रहा है। प्रदेश सरकार की पहली प्राथमिकता गरीब, किसान और ग्रामीणों का विकास करना है। विकासशील योजनाओं के क्रियान्वयन से पूरे प्रदेश की दशा और दिशा में आमूलचूल परिवर्तन आया है।
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत लोरिहा पट्टी की सम्मानित सरदारी ने जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी का फूलमाला, पटुका, स्वाफा और चांदी का मुकुट पहनाकर आत्मीयता और स्नेह दिया। जिपंअ ने सम्मान एवं स्वागत पाकर कहा भव्य स्वागत के लिए समस्त सरदारी का हृदय से बारंबार आभार व्यक्त करता हूँ। आपका यह प्रेम और आशीर्वाद ही मेरी ऊर्जा है। आप सभी के मान-सम्मान में कोई कमी नहीं आएगी। विकास कार्यों को और तेजी से कर सभी के सम्मान को इसी प्रकार बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सीसी सड़क की लागत करीब 10 लाख रुपए है।