Uncategorizedयूपीलोकल न्यूज़
घर से लापता महिला, परिजनों का बुरा हाल, दर्ज कराई गुमशुदगी
सच्चा भारत न्यूज़ 24 आगरा: किरावली के अभुआपुरा निबासी हाल निबासी थाना जगदीशपुरा के अवधपुरी के महारानी बाग बी/43 महारानी बाग अबधपुरी थाना जगदीशपुरा विधुत विभाग से रिटायर्ड मुख्य लिपिक सुरेश चन्द उपाध्याय की 60 वर्षीय पत्नी रानी उपाध्याय 12 जुलाई शनिवार दोपहर को घर से मन्दिर दर्शन को कहकर निकली थी। रात्रि में घर बापस ना लौटने पर परिजनों ने काफी तलाश की 13 जुलाई को थाना जगदीशपुरा में गुमशुदगी दर्ज कराई है। बेटी तनु, अनु और भतीजे राहुल और आकाश का रो-रोकर बुरा हाल है।