जिलाधिकारी मथुरा ने सहकारी समिति रैपुराजाट का किया औचक निरीक्षण अनुपस्थित मिले कार्मिक
सच्चा भारत न्यूज़ 24 : *मथुरा* जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह द्वारा आज दिनांक 16.07.2025 को सहकारी समिति रैपुराजाट विकास खण्ड फरह का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय सहकारी समिति रैपुराजाट के समस्त कक्षों में ताले लगे हुए पाए गए तथा कोई भी कार्मिक निरीक्षण के समय उपस्थित नहीं पाया गया।
निरीक्षण के दौरान दूरभाष पर वार्ता करने पर सचिव श्री दुर्गा प्रसाद द्वारा अवगत कराया गया कि वह बैंक में हैं तथा अन्य 02 कार्मिक श्री कमल सिंह, आंकिक एवं श्री सुनील सहयोगी भी बैंक में हैं। निरीक्षण के समय सहकारी समिति बंद पाई गई तथा खाद की उपलब्धता का स्टॉक विवरण भी प्रदर्शित नहीं पाया गया।
समिति बंद होने के दृष्टिगत किसानों को सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। *जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने समिति कार्यालय से अनुपस्थित पाए गए समस्त कार्मिकों का स्पष्टीकरण मांगा है।* समिति अनाधिकृत रूप से बंद पाए जाने के संबंध में स्थिति स्पष्ट करते हुए संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार विभागीय कार्यवाही हेतु 03 दिन के अन्दर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कोई भी समिति निरीक्षण के दौरान यदि बंद पाई जाती है, तो संबंधित के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि शासन के निर्देशानुसार समितियां खुली रहें तथा समितियों पर उपलब्ध स्टॉक का विवरण भी प्रदर्शित किया जाए। जिलाधिकारी द्वारा प्रतिदिन खाद / बीज की उपलब्धता एवं वितरण की समीक्षा की जाती है तथा समस्त समितियों पर वितरण सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गए है।