आईपीएस राजीव कृष्ण होंगे यूपी के नए डीजीपी…
सच्चा भारत न्यूज़ 24 : - आगरा के एसएसपी रह चुके आईपीएस राजीव कृष्ण होंगे यूपी के नए डीजीपी. प्रशांत कुमार को नहीं मिला सेवा विस्तार..जानें आईपीएस राजीव कृष्ण के बारे में
लंबी उथलपुथल के बाद फाइनली यूपी के नए डीजीपी का चयन कर लिया गया है. 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी राजीव कृष्ण को यूपी का नया डीजीपी नियुक्त किया गया है. शनिवार शाम को उनके नाम पर मुहर लगी. इससे पहले दिनभर इस बार की भी चर्चाएं चलती रहीं कि वर्तमान डीजीपी प्रशांत कुमार की सेवाओं का विस्तार किया जा सकता है. लेकिन उन्हें सेवा विस्तार नहीं मिला है. सूत्रों के अनुसार उनके विस्तार को बिल्कुल आखिरी समय पर घोषित किया जाना था लेकिन इसके उलट शासन द्वारा राजीव कृष्ण् को प्रदेश का नया डीजीपी बना दिया गया है.
आगरा में रह चुके हैं एसएसपी
वर्ष 2004 के दौरान राजीव कृष्ण आगरा में एसएसपी थे. उस दौरान की गई कार्रवाई को लेकर भी वह चर्चाओं में रहे थे. आगरा में एसएसपी रहते हुए राजीव कृष्ण ने विशेष अभियान चलाकर अपराधियों पर शिकंजा कसा था. राजीव कृष्ण बीहड़ में सक्रिय अपहरण गिरोहों के खिलाफ कार्रवाई को भी जाने जाते हैं.
जानें नए डीजीपी राजीव कृष्ण के बारे में
अपने तीन दशक से अधिक लंबे कॅयिर में राजीव कृष्ण ने कई अलग—अलग भूमिकाओं में काम किया है. उनकी छवि एक कर्मठ अधिकारी की रही है. वर्तमान में वे डीजी इंटेलिजेंस और पुलिस भर्ती बोर्ड के चेयरमैन जैसे दो पदों की जिम्मेदारियां संभाल रहे थे. राजीव कृष्ण मूल रूप से गौतमबुद्धनगर के निवासी है. इन्होंने राजीव कृष्णा इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन से इंजीनियरिंग की है. उन्हें दो बार राष्ट्रपति का गैलेंट्री अवार्ड भी मिल चुका है. उनकी सेवानिवृत्ति में अभी चार वर्ष और एक माह का समय बाकी है. जिसकी वजह से वह लंबे समय तक प्रदेश के डीजीपी बने रह सकते हैं. इनकी पत्नी मीनाक्षी सिंह वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी हैं और लखनऊ स्थित आयकर विभाग के मुख्यालय में तैनात हैं.