पंचायत के बाद दो प्रेमियों की उनकी प्रेमिकाओं के साथ की शादी
चित्रकूट:- अजीब, लेकिन हकीकत…अपनी—अपनी प्रेमिका से मिलने रात को पहुंचे दो युवक. परिजनों ने दोनों को पकड़ा..पहले की जमकर पिटाई फिर सुबह प्रेमिकाओं से करा दी दोनों की शादी…
उत्तर प्रदेश में एक अजीब मामला सामने आया है. यहां रात को दो प्रेमी अपनी अपनी प्रेमिकाओं से मिलने के लिए चोरी छुपे जाते हैं. प्रेमिकाएं भी मिलने के लिए आती हैं लेकिन लोग दोनों प्रेमियोंं को पकड़ लेते हैं. रात में तो पहले दोनों की जमकर पिटाई की जाती है लेकिन सुबह पंचायत के बाद दोनों प्रेमी युवकों की उनकी प्रेमिकाओं के साथ शादी करा दी जाती है.
मामला यूपी के चित्रकूट का है. फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के पोखरी में रहने वाले अजय और रोहित गुरुवार को चित्रकूट मंदिर में दर्शन करने आए थे. लौटते समय रात में दोनेां सरधुवा थाना क्षेत्र के खोपा गांव में रहने वाली अपनी—अपनी प्रेमिका नेहा और प्राची से मिलने पहुंच जाते हैं. नेहा और प्राची दोनों सगी बहनें है. घर के पीछे दोनों प्रेमी अपनी—अपनी प्रेमिकाओं के साथ थे तभी कुछ ग्रामीण उन्हें देख लेते हैं. दोनों बहने तो वहां से भाग जाती हैं लेकिन युवकों को लोग पकड़ लेते हैं. दोनों के हाथ—पैर बांधकर पिटाई की जाती है और परिजनों को फोन करके बुलवाया जाता है.
शुक्रवार को दोनों युवकों के परिजन खोपा गांव पहुंचते हैं. सूचना पर पुलिस भी आती है. दोनों पक्षों में दोपहर तक पंचायत होती है और इसके बाद दोनों के परिजन एक ही बिरादरी के होने की वजह से शादी के लिए राजी हो जाते हैं. इसके बाद दोनों जोड़ों की मंदिर में शादी करवा दी गई. इस मामले में पुलिस का कहना है कि सहमति से शादी की गई है. बालिग हैं. तहरीर नहीं मिली हैं.