नियमानुसार शिक्षक को जारी हुआ वेतन- बेसिक शिक्षा अधिकारी मथुरा
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रतन कीर्ति ने वायरल खबर का किया खंडन मथुरा/देवेन्द्र शर्मा।

नियमानुसार शिक्षक को जारी हुआ वेतन- बेसिक शिक्षा अधिकारी मथुरा
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रतन कीर्ति ने वायरल खबर का किया खंडन
मथुरा/देवेन्द्र शर्मा। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि निलंबित शिक्षक का वेतन बहाली होने के बाद ही जारी हुआ है। हमारे शिक्षा विभाग द्वारा किसी प्रकार की लापरवाही नहीं की गयी है। कुछ लोगों द्वारा भ्रांतियां उत्पन्न करते हुए खबर वायरल की जा रही है कि पोर्टल पर निलंबित एक शिक्षक को बिना बहाली के ही पूरा वेतन जारी कर दिया गया। निलंबित शिक्षक के प्रपत्र पर खंड शिक्षा अधिकारी ने कोई संशोधन नहीं किया है। यही वजह है कि शासन की नियमावली के विपरीत यह कारनामा वित्त एवं लेखा विभाग की ओर से किया गया है। गोवर्धन ब्लाॅक के उच्च प्राथमिक विद्यालय सकरवा में 12 सितंबर को खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह तंवर निरीक्षण करने पहुंचे थे। यहां सहायक अध्यापक पुनेंद्र बाबू से उनका विवाद हो गया। इसके बाद तत्कालीन बीएसए रविंद्र कुमार ने उन्हें निलंबित कर दिया। इस मामले के कुछ दिन बाद 18 सितंबर को सहायक अध्यापक की बहाली यह दर्शाते हुए कर दी गई कि दोनों में आपसी समझौता हो गया है। वहीं पोर्टल पर अभी तक सहायक अध्यापक निलंबित हैं। इधर नियमावली के विपरीत वित्त एवं लेखाधिकारी के द्वारा निलंबित शिक्षक को पूरा वेतन जारी कर दिया गया। अब विभाग के इस कारनामे की चर्चा पूरे शिक्षा जगत में बनी हुई है। किसी भी शिक्षक या शिक्षणेत्तर कर्मचारी का निलंबन मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से होता है। उसकी बहाली भी उसी पोर्टल पर होती है। निलंबित कर्मचारी को 50 या 75 फीसदी धनराशि का भुगतान किए जाने का प्रावधान है। वहीं बहाली सवेतन या दंड के साथ की जाती है। मगर इस मामले में शासन के नियम भी हवा हो गए। उक्त वायरल खबर को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रतन कीर्ति ने कहा, ” उक्त प्रकरण मेरे चार्ज ग्रहण करने से पहले का है। तत्कालीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रविंद्र सिंह ने शिक्षक का 12 सितम्बर को निलंबन एवं 18 सितम्बर को बहाली की थी। हो सकता है आदेश कुछ पत्रकार बन्धुओं पर न पहुंचा हो।जिसके चलते खबर वायरल हुयी हो। उक्त शिक्षक बहाल हैं। पोर्टल पर भी उक्त शिक्षक की बहाली दर्शाई हुयी है और उनका पूरा वेतन जारी किया गया है।”