मथुरा के दो स्कूलों में गंदगी देख भड़कीं बीएसए
मथुरा/देवेन्द्र शर्मा

मथुरा के दो स्कूलों में गंदगी देख भड़कीं बीएसए
मथुरा/देवेन्द्र शर्मा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने औरंगाबाद के दो विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। विद्यालयों में फैली गंदगी और शौचालयों की दुर्दशा देखकर वह नाराज हो गईं। उन्होंने शिक्षकों से तत्काल स्पष्टीकरण मांगा और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। नवागत बीएसए रतन कीर्ति ने सबसे पहले औरंगाबाद के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने पाया कि स्कूल के शौचालय गंदगी से भरे पड़े हैं। टाइल्स मैले हैं और परिसर की व्यवस्था अव्यवस्थित है। इसके बाद वे उच्च प्राथमिक विद्यालय में गईं। यहां के हालात भी ऐसे ही नजर आए। हैंड वाॉशिंग की मशीन के नीचे गंदगी जमी थी। टाॅयलेट्स भी गंदे थे। इस पर उन्होंने प्रभारी शिक्षकों को फटकार लगाते हुए कहा कि कनर्वजन कॉस्ट (मरम्मत और रखरखाव के लिए मिलने वाली राशि) का सही उपयोग किया जाए। साथ ही उन्होंने स्कूल में पढ़ाई का स्तर को परखने के लिए विद्यार्थियों से जानकारियां लीं।
बीएसए ने कहा कि विद्यालयों में स्वच्छ वातावरण देखने के लिए स्कूलों का औचक निरीक्षण किया था। स्कूलों में मिली गंदगी के लिए उन्हें चेतावनी जारी की है। इस संंबंध उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा जाएगा। साथ ही आगे भी लापरवाही पाई गई तो संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी।