गांव कीथम से छात्र हुआ लापता, पिता ने थाने में गुमशुदगी कराई दर्ज
छात्र की मां का रो-रोकर बुरा हाल

गांव कीथम से छात्र हुआ लापता, पिता ने थाने में गुमशुदगी कराई दर्ज
छात्र की मां का रो-रोकर बुरा हाल
अछनेरा/देवेन्द्र शर्मा। थाना अछनेरा के गांव कीथम से छात्र सचिन गुरुवार शाम से लापता हो गया है, जो रुनकता स्थित श्याम लाल इंटर कॉलेज में कक्षा 9 का छात्र है । अछनेरा कोतवाली क्षेत्र के गांव कीथम निवासी लापता छात्र के पिता किशोर ने बताया कि मेरा बेटा लाल कमीज एवं काला पेंट पहने हुए था,जो गुरुवार शाम करीब 6:30 से लापता हो गया है। हमने बेटे की काफी खोजबीन की रिश्तेदारियों में खोजा लेकिन बेटे का कोई सुराग नहीं मिला। पीड़ित पिता ने बताया के हमारा बेटा गुरुवार को लापता हुआ है काफी खोजबीन करने के बाद शुक्रवार को थाने में सूचना दी व गुमशुदगी दर्ज करा दी है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर छात्र की तलाश शुरू कर दी है।
छात्र के पिता किशोर का कहना है कि हमारे पुत्र की कोई जानकारी किसी भी सज्जन को मिले तो कृपया इन नंबरों पर 8650743382, 8650560703 जानकारी दें।
परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।