सीएम योगी की सुरक्षा में तैनात 28 एफ बटालियन की गाड़ी ट्रक से टकराई
विभिन्न जनपदों से आयी थी फोर्स

सीएम योगी की सुरक्षा में तैनात 28 एफ बटालियन की गाड़ी ट्रक से टकराई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विराट युवा सम्मेलन के समाप्त होने के दूसरे दिन, शनिवार को एटा से 28 एफबीआईपी पीएससी के जवान अपनी गाड़ी लेकर वापस लखनऊ जा रहे थे। फतिया के पास पीछे से केंटर ने जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिससे पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। इसमें बैठे एक जवान को हल्की चोट आई। गनीमत रही कि किसी जवान को गंभीर चोट नहीं आई।
केंटर के चालक को गंभीर चोट लगने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। दोनों वाहनों के टकराने से हाईवे पर जाम की स्थिति भी बन गई।
बिग कमांडर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि ड्यूटी समाप्त कर वापिस जा रहे थे और बस में 52 जवान सवार थे, सभी सुरक्षित हैं। हाइवे पेट्रोलिंग पर तैनात डॉक्टर जगवीर सिंह ने बताया कि जवान को बहुत हल्की चोट आई थी, सभी को प्राथमिक उपचार दिया गया है और केंटर चालक शुभव को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।