राया-मांट संपर्क मार्ग हुआ गड्डों में तब्दील तो गुस्साए ग्रामीणों ने किया रोड जाम*

*राया-मांट संपर्क मार्ग हुआ गड्डों में तब्दील तो गुस्साए ग्रामीणों ने किया रोड जाम* मथुरा/देवेन्द्र शर्मा। राया मांट मार्ग पर गांव थना अमर सिंह पर इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के सामने सड़क के दोनों और बनी नाली चौक हो गयीं,जिससे सड़क पर दो-दो फीट पानी इकट्ठा हो गया । आये दिन स्कूली वाहन,रोडवेज बस,दो पहिया वाहन उसमें फंस रहे थे। स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे नौनिहालों का भी रास्ता अवरुद्ध हो गया साथ ही सुबह कॉलोनी वासी जो गावँ में दूध लेने जाते हैं उनका भी रास्ता अवरुद्घ हो गया । जिसके कारण गांव थना अमरसिंह के निवासियों का गुस्सा ग्राम प्रधान व जिला प्रशासन के खिलाफ फूट पड़ा । ग्राम वासियों ने माट राया रोड पर जाम लगा दिया । जाम की सूचना मिलते ही तहसीलदार ब्रजेश कुमार, खंड विकास अधिकारी राया सतेंद्र सिंह , नायब तहसीलदार, क्षेत्रीय लेखपाल कोतवाल राया आदि मौके पर पहुंचे तथा ग्राम वासियों को 8 दिन में समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया गया । इस दौरान सुरेंद्र सिंह ग्राम प्रधान,सुखबीर सिंह, राजवीर सिंह, केशव देव, चिंटू चौधरी, वेद प्रकाश, लोकेंद्र सिंह, तेजवीर सिंह, महेश कुमार, नरेंद्र, देवेश, विनोद, महाराज सिंह, रामेश्वर, राजेश, सोनू, विजय सिंह, मानसिंह, भूपेंद्र,मनोज, जंगलिया, भोला, रूप सिंह, देवेश आदि लोगों ने उपस्थित होकर ज्ञापन दिया।