पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव का भव्य शुभारंभ
कलश यात्रा और हवन के साथ राधा कृष्ण मंदिर में शुरू हुआ 4 दिवसीय मेला

पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव का भव्य शुभारंभ
कलश यात्रा और हवन के साथ राधा कृष्ण मंदिर में शुरू हुआ 4 दिवसीय मेला
फरह /देवेन्द्र शर्मा। दीनदयाल उपाध्याय धाम। पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव मेला का शुभारंभ आज धार्मिक उल्लास और भक्ति भाव के साथ हुआ। सुबह से ही पूरा धाम भक्ति, श्रद्धा और संस्कृति के रंगों में रंगा दिखाई दिया।
प्रातः 7:30 बजे विद्यालय घोष दल की मधुर ध्वनि के बीच भव्य कलश यात्रा का शुभारंभ पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मारक स्थली से हुआ। यह कलश यात्रा पूरे भक्तिमय माहौल के साथ राधा कृष्ण मंदिर परिसर तक पहुँची, जहाँ श्रद्धालुओं ने जयकारों और भक्ति गीतों के साथ स्वागत किया।
कलश यात्रा के आयोजन की जिम्मेदारी श्री नरेंद्र पाठक (नन्ने), श्री कपिल शुक्ला, श्रीमती बबिता पाठक और श्रीमती विमलेश (प्रधान) ने निभाई, जबकि सह-संयोजक के रूप में श्री दुर्गेश पाठक और श्रीमती विमलेश गौड़ ने सराहनीय भूमिका अदा की।
मंदिर परिसर पहुँचने के उपरांत सुबह 8:30 बजे राधा कृष्ण मंदिर में हवन का आयोजन हुआ। हवन के संयोजक श्री भद्रपाल सिंह रहे, जबकि सह-संयोजक की जिम्मेदारी श्री रामनरेश उपाध्याय ने निभाई।
कार्यक्रम में दीनदयाल उपाध्याय धाम के निदेशक सोनपाल और मेला समिति के अध्यक्ष सोहन लाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। दोनों गणमान्य अतिथियों ने मेला शुभारंभ पर अपनी शुभकामनाएँ दीं और पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के विचारों व आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प व्यक्त किया।
चार दिवसीय यह मेला 18 से 21 तारीख तक चलेगा। आने वाले दिनों में भजन संध्या, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। पूरे मेले में भक्ति और संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।