दीनदयाल धाम व ओल मण्डल मे त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर बैठक मे हुआ मंथन
चुनावी चर्चा

दीनदयाल धाम व ओल मण्डल मे त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर बैठक मे हुआ मंथन
मथुरा/देवेन्द्र शर्मा। फरह ब्लॉक मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर जिलाध्यक्ष निर्भय पाण्डेय जी के निर्देशानुसार मण्डल ओल के परखम शक्ति केंद्र पर प्रधानमंत्री जी की विचार धारा को आगे दिशा देने के लिए जन्मदिवस पर सेवा पख्वाड़े का प्रारम्भ हुआ जिस मैं सर्व प्रथम दिवस पर सफाई अभियान माँ चामुंडा परखम पर आयोजित हुआ प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन पर यह सेवा पख्वाडा सतरह सितम्बर से दो अक्टूबर तक निरंतर चलेगा जिस मैं भिन्न भिन्न कार्यक्रमों का आयोजन प्रधानमंत्री जन्मदिन के उपलक्ष मे होंगे आज के सफाई अभियान मे मण्डल ओल मे मुख्य अथिति रहे ब्लॉक प्रमुख अनिल तरकर ने कहा प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन से हम सभी भाजपा के कार्यकर्ताओं को अच्छा मार्गदर्शन प्राप्त और सेवा भाव जाग्रत होता है बैठक की अध्ययता मण्डल अध्यक्ष मनीष कुमार ओझा प्रधान द्वारा की गई वही दीनदयाल धाम मण्डल मे त्रस्तरीय चुनाव की बैठक दीनदयाल धाम मण्डल व ओल मण्डल की बैठक पी डब्लू डी गेस्ट हॉउस फरह मे हुई जिसमे मुख्य वक्त पूर्व जिला अध्यक्ष डीपी गोयल ने की और विषय ब्लॉक संयोजक ब्राजमोहन गौड़ ने रखा इस दौरान,फरह चेयरमेन शालिग़राम बटिया,दीनदयाल धाम मण्डल अध्यक्ष पारस ठाकुर, किसान मोर्चा जिला महामंत्री सुरेश तरकर,किसान मोर्चा दीनदयाल धाम मण्डल अध्यक्ष विनीत उपाध्याय,पूर्व मण्डल अध्यक्ष भगवान सिंह लाल सिंह, महा मंत्री हरिशंकर दीक्षित, परमानंद अग्रवाल, उपाध्यक्ष भोला चौधरी, दिनेश चौहान(अध्यक्ष सहकारी समिति रैपुरा जाट), रविंद्र चौधरी, संजय तरकर पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष भवानी शंकर पचौरी,प्रेमी प्रधान,महामंत्री नरेश कटारा,वीरेंद्र कुंतल,पूरन सिंह, भगवत, हेमंत, जीतेन्द्र, गजेंद्र गुड़िया अग्रवाल मण्डल उपाध्यक्ष गौरी आर्य बघेल शिवानी समस्त कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।