भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी शादी अनुदान फाइल
सुविधा शुल्क दिए बिना नहीं मिलता सरकारी योजना का उचित लाभ

*भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी शादी अनुदान फाइल*.
सुविधा शुल्क दिए बिना नहीं मिलता सरकारी योजना का उचित लाभ
फरह/देवेन्द्र शर्मा। मामला फरह ब्लॉक के गांव वेगमपुर का है। गरीब दिव्यांग रामप्रकाश पुत्र कैलाश निवासी वेगमपुर, पिंगरी ने बताया कि मैंने अपनी पुत्री शान्ति की शादी अनुदान की फाइल पिछड़ा वर्ग विभाग से ऑनलाइन कर समस्त कार्यवाही पूर्ण करते हुए पंजीकृत डांक से दिनांक 21 दिसम्बर 2024 को विकास खण्ड अधिकारी फरह के कार्यालय के लिए प्रेषित की थी। मैं 9 महीने उस अनुदान फाइल को दिख वा रहा हूँ, लेकिन उस फाइल का जिला स्तर पर कोई लेखा जोखा नहीं मिला। पीड़ित प्रार्थी ने आरोप लगाते हुए बताया कि फाइल को जब मैंने ब्लॉक कार्यालय पर दिखवाया तो डिस्पैच रजिस्टर में कहीं भी उस फाइल का लेखा-जोखा नहीं मिला। शादी अनुदान योजना के तहत जमा की गई फाइल भ्रष्टाचार के कारण अटका दी गई, क्योंकि उस फाइल को पास कराने के लिए मैंने सुविधा शुल्क नहीं दिया था। ब्लॉक कार्यालय में सुविधा शुल्क न दिए जाने की वजह से मेरी फाइल अटका दी गई और मेरी बिटिया की शादी के लिए अनुदान नहीं मिल सका। प्रार्थी ने गुहार लगाते हुए बताया कि मैं समाचार पत्रों के माध्यम से अपनी आवाज को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाना चाहता हूं और मामले की जांच कर कार्यवाही चाहता हूं।