भीषण आग लगने से लाखों का माल हुआ राख
समाज सेवी मुकेश मुदगल ने पीड़ितों की सहायता का दिया भरोसा

किरावली/देवेन्द्र शर्मा। फतेहपुर सीकरी के ग्राम पंचायत नगला मंगोली के मजरा मंगोली खुर्द में गरीब परिवार बद्रीनाथ, राकेश, ऊदल, रामखिलाड़ी आदि के घरों में भीषण आग लग गयी। आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है। आग लगने से घरों में रखा अनाज गेहूं, बाजरा, सरसों, चारपाई, बिस्तर और जरूरत की चीजों का भारी नुकसान हुआ है। भीषण आग अज्ञात कारणों से लगी बताई जा रही है । आग की भीषण लपटें उठी तब गांव वालों को पता लगा तो चीख पुकार मच गई। अधिकांश ग्रामवासी खेतों पर कार्य करने में लगे हुए थे। जब तक लोग वहां पहुंचे तब तक सब कुछ जलकर राख में तब्दील हो चुका था। इन सभी ग्रामीणों की पहले से ही बहुत ही दयनीय स्थिति है। जैसे -तैसे अपना और अपने परिवार का गुजर बसर कर रहे थे। समाज सेवक मुकेश मुदगल ने शासन प्रशासन से ग्रामीणों के हुए नुकसान का सही आंकलन कर उचित मुआवजा देने की मांग की है। समाज सेवी मुकेश मुदगल ने पीड़ितों की हर संभव मदद का आस्वासन दिया। इसकी सूचना थाना फतेहपुर सीकरी, तहसील प्रशासन व क्षेत्रीय विधायक चौधरी बाबूलाल को क्षेत्रीय लोगों ने फोन पर दी है।