
कोंह ग्राम प्रधान ने इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण का किया शुभारंभ
फरह। ब्लॉक की ग्राम पंचायत कोंह में कैलाशी के मकान से लेकर मुंशी पहलवान के मकान तक 300 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण का शिलान्यास विधिवत पूजा कर और नारियल फोड़कर किया गया। सोमवार को ग्राम प्रधान हरेंद्र चौहान व ग्राम पंचायत सचिव जोगेंद्र ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अभी यह रास्ता संकरा है, जब इस पर इंटरलॉकिंग वर्क हो जाएगा तो मार्ग चौड़ा एवं सुविधाजनक हो जाएग। इस मौके ठेकेदार डॉ एनपी सिंह भरंगर अशोक, मनसो, हरनारायण, राजाराम नेता, बनिया, रामू , बबलू , सतीश, श्रीकांत, रामेश्वर आदि लोग मौजूद रहे।