नेशनल हाईवे पर पुलिया की बदहाली को लेकर लोगों में आक्रोश, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

अछनेरा। किरावली तहसील क्षेत्र में नेशनल हाईवे एनएच 11 पर कब्रिस्तान वाली गली की पुलिया की बदहाली और नाले में तब्दील को लेकर स्थानीय निवासियों ने आक्रोश व्यक्त किया। और सभासद दानिश क़ुरैशी के नेतृत्व में गुरुवार को उपजिलाधिकारी किरावली नीलम तिवारी को ज्ञापन सौंपा। बताया कि पुलिया की बदहाली के कारण जनाजे को कब्रिस्तान तक ले जाना बहुत मुश्किल होता है। उन्होंने प्रशासन से पुलिया की मरम्मत कराने की मांग की। वही एसडीएम किरावली नीलम तिवारी ने लोगों को पुलिया की जल्द मरम्मत कराने का आश्वासन किया। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से दानिश क़ुरैशी सभासद, हाजी जफर, इशाक क़ुरैशी, अंसार क़ुरैशी, कय्यूम क़ुरैशी, इमरान क़ुरैशी, अल्ताफ क़ुरैशी, अकील क़ुरैशी, इलियास क़ुरैशी, शानू क़ुरैशी, दिलशाद क़ुरैशी, नईम क़ुरैशी, कलुआ क़ुरैशी, आसिफ क़ुरैशी, मुजीव क़ुरैशी आदि मोहल्ले वासी मौजूद रहे।
अब देखना यह है कि प्रशासन पुलिया की मरम्मत कराने के लिए क्या कदम उठाता है और स्थानीय निवासियों की समस्या का समाधान होता है या नहीं।