फरह – सांप के डसने 08 वर्षीय मासूम की मौत, गांव में मातम
फरह – सांप के डसने 08 वर्षीय मासूम की मौत, गांव में मातम
मथुरा। 29 जुलाई 2025
फरह/देवेन्द्र शर्मा। फरह के पींगरी गांव की जाटव बस्ती में मंगलवार की सुबह एक हृदयविदारक हादसा सामने आया। जहां एक मासूम बालक की नींद के दौरान सर्पदंश से मौत हो गई। मृतक 8 साल धीरज पुत्र दिनेश था।
परिजनों के मुताबिक धीरज रोज की तरह सोमवार शाम को घर में सोया था। अगली सुबह जब परिवार ने उसे जगाने की कोशिश की तो वह बेहोश मिला। परिजन तुरंत उसे लेकर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टरी जांच में सामने आया कि धीरज की मौत सोते समय सांप के काटने से हुई। चूंकि वह गहरी नींद में था। इसलिए न तो दर्द बता सका और न ही समय पर उपचार मिल पाया।
इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से गांव में शोक की लहर फैल गई है। धीरज की असमय मृत्यु से उसका परिवार गहरे दुख में डूब गया है। गांव में मातम पसरा हुआ है।
स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि रात्रिकालीन सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। साथ ही सांपों और अन्य वन्य जीवों से सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने की अपील भी की गई है।