https://sachchabharatnews24.com/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorizedयूपी
Prayagraj :हाईकोर्ट के अस्थायी एफिडेविट सेंटर में धक्कामुक्की, फोटो खिंचवाने के लिए करनी पड़ रही जद्दोजहद
sachcha bharat news24 - इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के कमेटी हॉल में बनाए गए अस्थाई फोटो एफिडेविट सेंटर में फोटो खिंचवाने के लिए बड़ी संख्या में वादकारियों की भीड़ लगी हुई है। इस भयंकर गर्मी में भीड़ में वादकारियों के लिए पंखे की ठीक से व्यवस्था नहीं है।
हाईकोर्ट के एफिडेविट सेंटर में लगी भीड़।
इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के कमेटी हॉल में बनाए गए अस्थाई फोटो एफिडेविट सेंटर में फोटो खिंचवाने के लिए बड़ी संख्या में वादकारियों की भीड़ लगी हुई है। इस भयंकर गर्मी में भीड़ में वादकारियों के लिए पंखे की ठीक से व्यवस्था नहीं है, जिसके चलते महिलाओं को ज्यादा दिक्कत हो रही है। कई वादकारियों ने बताया कि वह दूर दराज से आए हैं और सुबह चार बजे से फोटो एफिडेविट सेंटर के बाहर लाइन में लगे हुए हैं।
भीड़ अधिक हो जाने के कारण कभी कभी अफरातफरी की स्थिति बन जाती है। एक बार में करीब एक सौ लोगों को कमरे में बुलाया जाता है। इनका फोटो खींचने के बाद फिर नए लोगों को अंदर भेजा जाता है। दरवाजा खुलने के बाद अंदर जाने के लिए लोग एक दूसरे से धक्कामुक्की करने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं। इस जद्दोजहद में सबसे ज्यादा दिक्कत महिलाओं को हो रही है। महिलाओं के लिए अलग से सेंटर और कतार नहीं बनाया गया है।