
UP Panchayat Chunav 2026: उत्तर प्रदेश में वर्ष 2027 में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव से पहले पंचायत चुनाव की तैयारियां चल रहीं हैं. इसी क्रम में पंचायत चुनाव को लेकर अहम जानकारी सामने आई है
UP Panchayat Chunav 2026: उत्तर प्रदेश में वर्ष 2026 में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने हैं. इससे पहले राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस संदर्भ में राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन, 2026 हेतु मतपेटिकाओं की आपूर्ति के लिए ई0 निविदा मांगी गई है. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी ई निविदा सूचना के आधार पर कयास लगाए जा रहे हैं कि राज्य में अगले साल जनवरी-फरवरी के मध्य में पंचायत चुनाव हो सकते हैं.
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी ई निविदा सूचना के संदर्भ में कहा गया है – राज्य निर्वाचन आयोग, उ०प्र० द्वारा प्रदेश की त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2026 हेतु 1,27,863 (एक लाख सत्ताईस हजार आठ सौ तिरसठ) CR Sheet Grade CR1 से निर्मित मतपेटिकाओं की आपूर्ति 4 माह के अन्दर प्रदेश के 67 जनपदों को किये जाने हेतु ई-निविदा आमंत्रित की जाती है.
सूचना में कहा गया है कि मतपेटिकाओं के क्रय हेतु प्रतिष्ठित एवं ख्याति प्राप्त ऐसी फर्म जिनके पास केन्द्र / राज्य सरकार के शासकीय विभाग /संस्था / सार्वजनिक उपक्रम को CR Sheet Grade CR1 से निर्मित उत्पादों का विगत पाँच वर्षों में कुल रूपया 15 करोड़ का आपूर्ति का अनुभव हो तथा जिनका वार्षिक टर्न ओवर 03 करोड़ (रूपया तीन करोड़) हो, से ऑनलाइन ई-निविदा आमंत्रित की जाती है
‘डॉक्टर डेथ’ के नाम से कुख्यात अलीगढ़ के देवेंद्र शर्मा की क्राइम कुंडली, 50 से ज्यादा लोगों का कत्ल, मगरमच्छों के खिला देता था शव!
कहां से भर सकते हैं टेंडर?
राज्य निर्वाचन आयोग की सूचना के मुताबिक विस्तृत विवरण के लिए निविदा प्रपत्र तथा आवश्यक निर्देश एवं शर्ते e- procurement website http://etender.up.nic.in तथा राज्य निर्वाचन आयोग, उ०प्र० की वेबसाइट http//sec.up.nic.in पर उपलब्ध है. निविदादाता द्वारा निविदा प्रपत्र का शुल्क रूपया 35400/- (रूपया पैतीस हजार चार सौ) एवं धरोहर धनराशि (Earnest money) रूपया, 30,00,000/- (रूपया तीस लाख) निविदा के साथ संलग्न करना होगा.
कहा गया है कि निविदा प्रपत्र वेबसाइट पर देखी एवं डाउनलोड की जा सकती है तथा इच्छुक निविदादाता द्वारा निविदा दिनांक 06 जून, 2025 को साय 5:00 बजे तक अपलोड की जा सकती है. आयोग द्वारा प्राप्त निविदाओं के तकनीकी भावपत्र को दिनांक 9 जून, 2025 को अपराह्न 03:00 बजे उपस्थित निविदादाताओं अथवा उनके अधिकृत प्रतिनिधियों के समक्ष इलेक्ट्रॉनिक रूप से राज्य निर्वाचन आयोग, उ०प्र०, लखनऊ में खोला जायेगा.
.