मथुरा में 50 हजार की रिश्वत के साथ राजस्व निरीक्षक गिरफ्तार…
मथुरा में 50 हजार की रिश्वत के साथ राजस्व निरीक्षक अरेस्ट. दो लाख रुपये मांगे थे, 50 हजार रुपये एडवांस लेते ही एंटी करप्शन टीम ने धरा…
मथुरा- सदर तहसील से शुक्रवार को एंटी करप्शन टीम ने कानूनगो (राजस्व निरीक्षक) को तहसील परिसर में 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ अरेस्ट किया है. कानूनगों का नाम नरेंद्र सिंह तरकर है जिनहोंने एक वरासत दाखिला को दायर वाद में अपनी रिपोर्ट लगाने के लिए दो लाख रुपये मांगे थे. इसमें 50 हजार रुपये एडवांस लेते हुए शुक्रवार को एंटी करप्शन ने उन्हें पकड़ लिया.
थाना हाइवे के असगरपुर सतोहा के रहने वाले कौतेय सिंह और उनके चाचा मुरारीलाल ने एंटी करप्शन टीम को शिकायत की थी किमुरारीलाल की भूमि को वरासत दाखिल करने के लिए उन्होंने सदर तहसील में एक वाद दायर किया था. इसमें रिपोर्ट लगाने के लिए कानूनगो नरेंद्र सिंह तरकर ने दो लाख रुपये मांगे थे. इसमें 50 हजार रुपये एडवांस और बाकी की रकम काम होने के बाद देने की तय हुई है.
एंटी करप्शन टीम को मामला जांच में सही पाया गया तो कानूनगो नरेंद्र सिंह तरकर को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया. शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे कौंतेय सिंह व मुरारीलाल 50 हजार रुपये लेकर कानूनगो के आफिस में पहुंचे. यहां पहले से ही एंटी करप्शन टीम मौजूद थी. जैसे ही कानूनगो ने 50 हजार रुपये लिए वैसे ही एंटी करप्शन टीम ने उन्हें दबोच लिया. टीम कानूनगो को राया थाना ले आई जहां रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.