देश

ज्योति मल्होत्रा, नवांकुर चौधरी, प्रियंका सेनापति समेत वो 10 लोग कौन, जिन पर देश से गद्दारी का आरोप

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद से 10 जासूस पकड़े गए हैं, जो पाकिस्तान को खुफिया जानकारी दे रहे थे. इनमें पंजाब, हरियाणा, और उत्तर प्रदेश से लोग शामिल हैं.

Pakistani Spies in India List: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद से देश की खुफिया एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं. सुरक्षा एजेंसियों ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद 8 मई से लेकर अब तक दस जासूसों को पकड़ा है. ये सभी पाकिस्तान के साथ संवेदनशील जानकारियों शेयर कर रहे थे. सुरक्षा एजेंसियां कई और लोगों का पता लगा रही हैं, जिनके तार पाकिस्तान से जुड़े हो सकते हैं.

पंजाब से पकड़े गए गजाला और यमीन मोहम्मद

सबसे पहले पंजाब से दो जासूस गजाला और यमीन मोहम्मद पकड़े गए. पंजाब की मलेरकोटला पुलिस ने इन दोनों जासूसों को गिरफ्तार किया था. इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद सामने आया कि नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन में काम करने वाला दानिश उनसे मिलता रहता था. यह पाकिस्तान का वीजा लगवाने उसके पास जाते थे. इतना ही नहीं, दानिश के द्वारा उनके मोबाइल पर पैसे भी ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए हैं.

14 मई को हरियाणा से पकड़ा गया नोमान इलाही

पंजाब पुलिस ने 14 मई को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले नोमान इलाही को गिरफ्तार किया. नोमान से अभी भी पूछताछ की जा रही है. आरोप है कि नोमान पाकिस्तान के कुछ एजेंट्स के साथ संपर्क में है. वो उन्हें संवेदनशील जानकारियों मुहैया करवाता था. नोमान कैराना गांव का रहने वाला है और अभी पानीपत में ही सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है.

कैथल से पकड़ा गया जासूस देविंदर सिंह ढिल्लों

हरियाणा के कैथल जिले से पाकिस्तान का मददगार देविंदर सिंह ढिल्लों को भी गिरफ्तार किया गया है. जांच में सामने आया कि उसने भारत के सैन्य ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी जानकारी और सेना की गतिविधियों के बारे में पाकिस्तान को बताया. आरोपी ने कबूल किया कि वह कॉरिडोर के रास्ते पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब, ननकाना साहिब, लाहौर और पंजा साहिब जैसे धार्मिक स्थलों पर दर्शन करने गया था. इसी दौरान वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के संपर्क में आया.

जासूसी के आरोप में यूट्यूबर ज्योति गिरफ्तार

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को हरियाणा की हिसार पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. ज्योति पाकिस्तान हाई कमीशन में कार्यरत दानिश नाम के अधिकारी के साथ संपर्क में थी, जिसे बीते 13 मई को भारत सरकार ने देश छोड़कर जाने को कहा था. ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति खुफिया जानकारियां पाकिस्तान के साथ शेयर कर रही थी. वह 2023 में पहली बार पाकिस्तान गई थी. साल 2023 से अब तक वह तीन बार पाकिस्तान जा चुकी है.

ज्योति ने अपने इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान से जुड़े कई वीडियो भी शेयर किए हैं. पाकिस्तान में उसकी मुलाकात दानिश से हुई थी, जिसके बाद से वह लगातार दानिश के संपर्क में थी. ज्योति को पांच दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है. ज्योति लगातार पाकिस्तानी एजेंट्स के संपर्क में थी.

नूंह से पाकिस्तानी जासूस अरमान गिरफ्तार

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले अरमान को  थाना नगीना के अंतर्गत गांव राजाका से गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि वह व्हाट्सएप के माध्यम से देश सैन्य गतिविधियों को पाकिस्तान भेजता था. पुलिस ने उस पर देशद्रोह से जुड़ी धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. उससे लगातार पूछताछ की जा रही है.

पुरी की यूट्यूबर प्रियंका सेनापति से भी पूछताछ जारी

पुरी की यूट्यूबर प्रियंका सेनापति से भी जांच एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं. दरअसल, सितंबर 2024 में ज्योति मल्होत्रा पुरी गई थी. इस दौरान वह प्रियंका से मिली थी. अब एजेंसियां पता लगाने की कोशिश कर रही है क्या प्रियंका को ज्योति की गतिविधियों की जानकारी थी या फिर वो कुछ शेयर कर रही थी.

नवांकुर चौधरी पर घूमी जांच की सुई

यूट्यूबर नवांकुर चौधरी पर भी पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप लगा है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. हालांकि, उसने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया है.

यूपी के रामपुर से शहजाद गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के रामपुर के एक बिजनेसमैन शहजाद को रविवार को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मुरादाबाद से गिरफ्तार किया. एसटीएफ ने बताया कि उसने राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील जानकारी अपने आकाओं को दी थी. वह कई बार पाकिस्तान जा चुका था और कथित तौर पर कपड़े और मसालों की तस्करी में शामिल था.

मोहम्मद मुर्तजा अली जालंधर से गिरफ्तार

मोहम्मद मुर्तजा अली को गुजरात पुलिस ने जालंधर में छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया था. उसकी गिरफ्तारी खुफिया जानकारी के आधार पर की गई थी कि वह पाकिस्तान की आईएसआई के लिए जासूसी कर रहा था. उसके पास से चार मोबाइल फोन और तीन सिम कार्ड बरामद किए गए हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!