यूपी
जमीन की खातिर पिता पुत्र को दबंगों ने जमीन में गड्ढा खोदकर जिंदा दवाने की कोशिश मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
बुजुर्ग को गड्ढे में जिंदा दफनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल ।
मथुरा-फरह ,थाना क्षेत्र के गांव धाना जीवना में दबंगो ने इंसानियत को तार तार, कर दिया पिता पुत्र को एक साथ गड्ढा खोदकर जमीन में दबाने का प्रयास किया गया
पीड़ित के मुताबिक पुश्तेनी जमीन पर कुछ दबंग कब्जा कर रहे थे सूचना पर पीड़ित अपने 90 वर्षीय पिता के साथ मौके पर पहुँच कर दबंगों को रोकने की कोशिश की, इसी बात से नाराज दबंगों ने पिता पुत्र को पीटा और पीटने से मन नही भरा तो बुजर्ग को गड्ढे में जिंदा दफनाने लगे, बुजर्ग अपनी इज्जत और जान बचाने को चिल्लाते रहे लेकिन दबंगो के सामने कोई उन्हें बचाने नहीं आया।
- पीड़ित ने थाना प्रभारी से मदद की गुहार लगाई थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच कर और वीडियो देखकर तुरन्त गभीर धाराओं में आठ नामजद ओर आठ अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी जिसका वीडियो रविवार दोपहर 12:00 बजे सामने आया है और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है ।