Uncategorizedयूपी

बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा रविवार को आगरा के 21 केंद्रों पर होगी…

आगरा के 21 केंद्रों पर कल Sunday को बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा. 10 हजार से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल. नकलचियों को पकड़ेंगे एआई से लैस सीसीटीवी…जानें परीक्षा से संबंधित पूरी जानकारी

आगरा सहित प्रदेश के 69 जिलों में पर रविवार 1 जून को बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है. यह परीक्षा प्रदेश के 751 केंद्रों पर होगी. आगरा के 21 केंद्रों पर यह परीक्षा होगी जिसमें आगरा कॉलेज, आरबीएस, सेंट जान्स, बैंकुंठी देवी, बीडी जैन जैसे कॉलेज शामिल हैं. आगरा में कुल 10258 परीक्षार्थी इस परीक्षा में भाग लेंगे. परीक्षा दो पालियों में सुबह 9 से 12 और दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी.
एआई से लैस होंगे सीसीटीवी, नकलचियों पर होगी नजर
परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी एआई जैसी उन्नत तकनीकों से लैस होंगे. गड़बड़ी पाएजाने पर ये केमरे कंट्रोल रूम को तुरंत सूचना भेज देंगे. बटन दबाते ही प्रत्येक व्यक्ति की जानकारी मिल जाएगी. इसके साथ ही यदि कोई परीक्षार्थी अपने पड़ोसी अभ्यर्थी से उत्तर पूछने का प्रयास करता है तो कैमरों में लगे सेंसर से कंट्रोल रूम को सूचना पहुंच जाएगी कि वह किस परीक्षा केंद्र के किस कक्ष का है. इसके बाद अगले 10 सेकेंड में हॉटलाइन से केंद्राध्यक्ष से संपर्क होगा. इसके अलावा हर परीक्षा केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट व दो परीक्षा केंद्रों के बीच एक केंद्र प्रतिनिधि होगा.
इन बातों का रखें ध्यान
परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट तक परीक्षार्थी को परीक्षा में शामिल किया जा सकता है, बशर्ते उसे देनी से आने की वजह बतानी होगी.
दो प्रति में प्रवेश पत्र लेकर पहुंचे, फोटो वही चस्पा करें जो फार्म में लगाई है
परीक्षा केंद्र पर एक घंटे पहले पहुंचे और रोल नंबर से कक्ष क्रमांक पता करें
परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले सघन चेकिंग के बाद प्रवेश मिलेगा
ओएमआर सीट की तीन प्रति होंगी, पहली दो जमा होंगी और अंतिम साथ ले जानी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!