Uncategorized
आयकर विभाग के दो अफसरों में बंद कमरे में हुई मारपीट
लखनऊ : आयकर_विभाग के दफ्तर में आज जो हुआ वो शर्मसार करने वाला है
व्हीलचेयर पर बैठे (वीडियो में) इन शख्स को देखिए.. ये हैं आईआरएस गौरव गर्ग.. आईआरएस यानि इंडियन रेवेन्यू सर्विस के सीनियर अफसर.. असिस्टेंट कमिश्नर रैंक के.. आज शाम गौरव गर्ग अपने ऑफिस में बैठे थे तभी कलीग भीतर आए और किसी बात को लेकर मारपीट शुरू हो गई . आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक, गौरव गर्ग पर हमला 2014 बैच के आईआरएस योगेंद्र मिश्रा ने किया है.. योगेंद्र मिश्रा भी असिस्टेंट कमिश्नर रैंक के अफसर हैं. एक मामले में उनकी जांच चल रही है और उसी जांच के सिलसिले में वो गौरव गर्ग से मिलने आए थे. चेंबर में दोनों के बीच हॉट-टॉक हुई..और इसके बाद ताबड़तोड़ घूंसे मारे. गौरव लहूलुहान हो गए..