आगरा में सड़क किनारे एक युवती का शव मिला…
आगरा में सड़क किनारे मिली युवती की लाश. एक दिन पहले से थी लापता ज्योति. करीबी पर हत्या का शक…
आगरा के थाना खेरागढ़ क्षेत्र के भोजपुर गांव में शुक्रवार तड़के युवती की लाश पड़ी हुई मिली. लाश सड़क किनारे पड़ी थी और खून से सनी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए सभी थाना पुलिस व सोशल मीडिया पर उसका फोटो भेजा गया जिसके आधार पर उसकी शिनाख्त राजस्थान सीमा से सटे बसई नवाब, धौलपुर की रहने वाली ज्योति के रूप में हुई. ज्योति के पिता मोहन ने बताया कि वह कल शाम से घर से लापता थी. परिजनों ने इस हत्या के पीछे किसी करीबी का हाथ होने का गहरा शक जताया है. उनका कहना है कि युवती किसी परिचित के साथ ही गई होगी.
लहूलुहान मिला था शव, जांच को पुलिस गठित
सुबह भोजपुर गांव के ग्रामीणों ने सड़क किनारे युवती की खून से सनी लाश देखी. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर को दी गई तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और फोरेंसिक जांच भी कराई.इस संबंध में डीसीपी ने मामले की खुलासे के लिए विशेष टीम का गठन किया हे. आसपास के सीसीटीवी देखे जा रहे हैं.